मेरठ, अप्रैल 25 -- मेरठ। शुक्रवार को लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में मौसम परीक्षा ले सकता है। आज और कल अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने के आसार हैं। इससे अगले 24 घंटे में प्री-मानसूनी गतिविधियां भी शुरू हो सकती हैं। मौसम की इस परीक्षा में कल मेरठ के मतदाताओं को भी परीक्षा से गुजरना होगा। 2014 एवं 2019 के लोकसभा चुनावों में मेरठ ने मतदान में 60 फीसदी से ऊपर स्कोर किया है। ऐसे में इस बार बारी है बीते दो चुनावों का रिकॉर्ड तोड़ने की। पारा 35 रहे या 45 डिग्री सेल्सियस, मेरठ को मतदान की परीक्षा में रिकॉर्ड प्रतिशत से पास होना है। 26 अप्रैल को गर्मी का रहा रिकॉर्ड 2016 से 2023 तक अप्रैल में तापमान के रिकॉर्ड देखें तो इसी अवधि के अधिकांश वर्षों में दिन का तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहा है। यानी 26 अप्रैल को गर्मी अपना रौद्र रूप ...