सासाराम, फरवरी 9 -- रोहतास, हिन्दुस्तान टीम।लोकसभा चुनाव नजदीक आते ही रोहतास प्रखंड की रसूलपुर पंचायत के खजुरी गांव के ग्रामीणों ने रोड़ नहीं तो वोट नहीं के नारे बुलंद किए। ग्रामीणों का कहना है कि गांव में विकास नहीं होता। सड़क तक नहीं बन पा रही है। ऐसे में वे अपने मताधिकार का उपयोग करके क्या करेंगे। कहा कि आजादी के बाद से ही डेहरी-बंजारी मुख्य पथ से गांव जाने वाली सड़क निर्माण नहीं किया गया। बताया खजुरी गांव को जोड़ने वाली एकमात्र सड़क की लंबाई दो किमी होगी। यहां 400 घरों की आबादी बसती है। जर्जर सड़क पर किसी का ध्यान नहीं गया। बरसात होने पर जलजमाव से जूझना होता है। सांसद छेदी पासवान, विधायक मुरारी गौतम आदि से गुहार लगायी गई, लेकिन किसी ने ध्यान नहीं दिया। खजूरी की रीता देवी, कलावती देवी, शारदा देवी, प्रियंका देवी आदि ने कहा कि हमसभी मूलभू...