छपरा, फरवरी 10 -- टीम वर्क की भावना से चुनाव कार्य में होती है आसानीकार्मिकों के प्रशिक्षण पर विशेष ध्यान देने की जरूरत फ़ोटो 5 - छपरा परिसदन में लोकसभा चुनाव को लेकर विभिन्न कोषांगों के वरीय अफसरों संग बैठक करते डीएम,एसपी,एडीएम व अन्य पदाधिकारी पेज चार की बॉटम या चार की सेकेंड लीड छपरा, नगर प्रतिनिधि। चुनाव कराना पूर्णत: टीम वर्क है। इसके लिए आपसी समन्वय और तालमेल बहुत आवश्यक है। उक्त बातें जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी अमन समीर ने शनिवार को लोकसभा चुनाव के लिए गठित सभी कोषांगों के वरीय प्रभारी पदाधिकारी और नोडल पदाधिकारियों के साथ परिसदन में आयोजित प्रथम बैठक में कहीं। उन्होंने कहा कि यह बैठक कोषांगों के अधिकारियों के समन्वय और मेलजोल के लिए आयोजित की गयी है। चुनाव एक वृहद आयोजन है। सभी कोषांग एक दूसरे से जुड़े हुए होते हैं। ए...