नई दिल्ली, मार्च 18 -- सुप्रीम कोर्ट में सोमवार को माहौल खासा ड्रामाटिक रहा। कॉन्स्टीट्यूशन बेंच एसबीआई द्वारा पेश इलेक्टोरल बॉन्ड को लेकर सुनवाई चल रही थी। मामला एसबीआई के अधूरे आंकड़ों का था। इसी दौरान एडवोकेट मैथ्यूज नेदुम्पारा और मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ के बीच बहस होने लगी। असल में एडवोकेट नेदुम्पारा मामले में हस्तक्षेप करना चाहता थे। उन्होंने कहा कि इलेक्टोरल बॉन्ड का मामला बिल्कुल भी न्यायसंगत मुद्दा नहीं था। उन्होंने कहा कि यह पॉलिसी मैटर नहीं था और कोर्ट के लिए नहीं था। इतना ही नहीं, कोर्ट ने एडवोकेट को पूर्व में उनके द्वारा किए गए कोर्ट के कंटेम्प्ट की भी याद दिलाई।  मानने को नहीं थे तैयार

जब वह बोल रहे थे तो सीजेआई लगातार उनसे रुकने और बात सुनने के लिए कह रहे थे। लेकिन एडवोकेट नेदुम्पारा मानने को तैयार नहीं थे और बोलते ...