चम्पावत, फरवरी 12 -- चम्पावत में उपनल कर्मियों ने प्रदर्शन किया। उन्होंने सात सूत्रीय मांग पूरी नहीं होने पर नाराजगी जताई। कर्मचारियों ने एडीएम के जरिए मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा। मांग पूरी नहीं होने पर आंदोलन तेज करने की चेतावनी दी।चम्पावत कलक्ट्रेट में सोमवार से उपनल कर्मियों का आंदोलन शुरू हुआ। उत्तराखंड उपनल संविदा कर्मचारी संघ जिलाध्यक्ष पवन डुंगरिया के नेतृत्व में कर्मियों ने प्रदर्शन किया। जिलाध्यक्ष ने कहा कि वे बीते 18 वर्षों से अल्प वेतन में काम कर रहे हैं। बावजूद उसके मानदेय में बढ़ोत्तरी नहीं की जा रही है। कहा कि अन्य कर्मचारियों को महंगाई भत्ता समेत तमाम सुविधाएं दी जा रही हैं। उन्हें ये सुविधाएं भी नहीं मिल रही हैं। इससे उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कर्मचारियों ने सर्वोच्च न्यायालय में विचाराधीन एसएलपी वापस लेने,...