चम्पावत, फरवरी 20 -- चम्पावत जिले के सभी 681 आंगनबाड़ी केंद्र बंद रहे। चार सूत्रीय मांगों को लेकर आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने कार्य बहिष्कार किया। इस वजह से ये नौबत आई। आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने बीएलओ का काम भी बंद कर दिया है।चम्पावत में मंगलवार को आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने केंद्र बंद रखे। संगठन जिलाध्यक्ष मीना बोहरा और जिला मंत्री दीपा पांडेय ने बताया कि आंगनबाड़ी संयुक्त संगठन के आह्वान पर अनिश्चितकालीन कार्यकत्रियों ने 18 हजार रुपये मासिक मानदेय देने, सेवानिवृत्ति पर दो लाख रुपये देने, कार्यकत्रियों और सहायिकाओं को गोल्डन कार्ड जारी करने और मिनी आंगनबाड़ी केंद्रों को उच्चीकृत करने की मांग की। ऐसा नहीं किए जाने पर उन्होंने आंदोलन तेज करने की चेतावनी दी। जिलाध्यक्ष ने बताया कि मांगों को लेकर दून में आंदोलन चल रहा है। बताया कि शीघ्र ही च...