कौशाम्बी, फरवरी 28 -- पटाखा फैक्टरी में हादसे के बाद भरवारी क्षेत्र के पटाखा कारोबारी सबसे ज्यादा दहशत में हैं। आलम यह है कि वह दुकान और गोदाम ही नहीं, बल्कि अपने घरों में भी ताला बंद करके फरार हो गए हैं। हालांकि, इसके बाद भी इनकी खैर नहीं है। क्योंकि, अधिकारियों ने सीधे तौर पर फरार होने वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने का निर्देश दे रखा है। वहीं कुछ और लोग भी फरार बताए गए। इस पर पुलिस ने दो टूक कहा कि भागने से कोई फायदा नहीं, जांच का सामना करना ही पड़ेगाअमहा (भरवारी) क्षेत्र के गोदामों में छापा मारने के बाद एसडीएम सिराथू व सीओ फोर्स के साथ भरवारी निवासी पटाखा कारोबारी चांद के यहां पहुंचे। उसके मकान में ताला लटकता हुआ मिला। पूछने पर पड़ोसियों ने बताया कि विस्फोट कांड के बाद से ही वह परिवार सहित कहीं चला गया है। एसडीएम महेंद्र कुमार श्रीवास...