नई दिल्ली, अप्रैल 28 -- Indegene IPO: अगर आप आरंभिक सार्वजनिक पेशकश (आईपीओ) पर दांव लगाकर कमाई करते हैं तो ये खबर आपके काम की है। दरअसल, इंडेजीन कंपनी का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए खुलने वाला है। बता दें कि यह कंपनी प्राइवेट इक्विटी फर्म- कार्लाइल और नादाथुर फारेस्ट समर्थित है।6 मई से दांव लगाने का मौका फार्मा से जुड़ी डिजिटल सर्विस प्रोवाइडर कंपनी इंडेजीन का आईपीओ 6 मई 2024 को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा। 8 मई 2024 तक बोली लगाने के लिए खुला रहेगा। इंडेजीन आईपीओ में Rs.760 करोड़ का फ्रेश इश्यू और 2.39 करोड़ शेयरों का ऑफर फॉर सेल शामिल है। इंडेजीन आईपीओ का अलॉटमेंट 9 मई, 2024 को होने की उम्मीद है। यह आईपीओ बीएसई, एनएसई पर लिस्टेड होगा।  इसकी लिस्टिंग की तारीख 13 मई 2024 को होने की उम्मीद है। हालांकि, आईपीओ के प्राइस बैंड का ऐलान अभी नहीं हुआ...