पौड़ी, मार्च 4 -- धुमाकोट थाना परिसर में पुलिस द्वारा क्षेत्र के ग्राम प्रहरियों व ग्रामीणों को आपदा, दुर्घटना होने के दौरान घायलों को तत्काल प्राथमिक उपचार देने, घायलों की सहायता करने, रॉक क्लाइंबिंग, रेपलिंग, घायल व्यक्तियों को ऊंचाई वाले स्थानों से सुरक्षित निकालने, भूकंप के दौरान घायलों को किसी क्षतिग्रस्त भवन से सुरक्षित बाहर निकालने को लेकर प्रशिक्षण दिया गया। इसके साथ ही राहत एवं बचाव के दौरान प्रयोग किये जाने वाले उपकरणों की भी जानकारी दी गई। एसएसपी श्वेता चौबे ने बताया कि सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्र के ग्राम प्रहरियों, ग्रामीणों व युवाओं को आपदा, दुर्घटना के समय किए जाने वाले रेस्क्यू ऑपरेशन का प्रशिक्षण दिए जाने के निर्देश दिए गए है। बताया कि आपदा, राहत रेस्क्यू प्रशिक्षण कार्यक्रम जिले के सभी थाना क्षेत्रों में...