धनबाद, अप्रैल 28 -- बलियापुर, प्रतिनिधिबलियापुर के ढांगी सीएचओ प्रकरण की जांच शुरू हो गई है। सिविल सर्जन द्वारा गठित तीन सदस्यीय कमेटी शनिवार को ढांगी आयुष्मान आरोग्य केंद्र पहुंची और सीएचओ रेणु कुमारी के साथ साथ स्थानीय ग्रामीणों और वहां के कर्मचारियों से पूछताछ की। ग्रामीणों और कर्मचारियों ने डॉ रेणु के पक्ष में बयान दिया है। इसके अलावा बलियापुर के प्रभारी डॉ राहुल कुमार समेत बीडीएम और बीएएम से भी पूछताछ की गई है। बता दें कि सीएचओ रेणु कुमार ने सोमवार को वीडियो मैसेज जारी कर प्रभारी डॉ राहुल पर मानसिक प्रताड़ना का आरोप लगाया था। सिविल सर्जन और डीसी से मांग की थी कि उन्हें बलियापुर से कहीं और स्थानांतरण कर दिया जाए या काम से हटा दिया जाए। इस मामले में सिविल सर्जन ने तीन सदस्यीय जांच कमेटी बनाई है, जिसमें जिला कुष्ठ पदाधिकारी डॉ मंजू दास,...