देहरादून, अप्रैल 23 -- शासन, आयुष्मान स्वास्थ्य प्राधिकरण पर लापरवाही का आरोपदेहरादून, मुख्य संवाददाता। उत्तराखंड सेवानिवृत्त राजकीय पेंशनर्स संगठन ने गोल्डन कार्ड का लाभ न मिलने पर नाराजगी जताई। शासन समेत आयुष्मान स्वास्थ्य प्राधिकरण पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया। जल्द गोल्डन कार्ड का पूरा लाभ न मिलने पर आंदोलन की चेतावनी दी। संगठन अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह कृषाली ने कहा कि पिछले लंबे समय से पेंशनर्स को सिर्फ झूठे आश्वासन दिए जा रहे हैं। किसी भी मांग को गंभीरता से नहीं लिया जा रहा है। शासन, सरकार के स्तर पर मुख्यमंत्री, स्वास्थ्य मंत्री, मुख्य सचिव, स्वास्थ्य सचिव, सीईओ समेत तमाम लोगों की अध्यक्षता में बैठकें हो चुकी हैं। हर बार यही आश्वासन दिया जाता है कि जल्द सभी लाभ सुनिश्चित कराए जाएंगे। इसके बाद भी कोई भी लाभ नहीं मिल पाया है। इसके वि...