गोरखपुर, मई 10 -- गोरखपुर, मुख्य संवाददाता।कृषि विभाग ने खरीफ सीजन की तैयारी शुरू कर दी हैं। जिले में इस बार तकरीबन 1.53 लाख हेक्टेयर क्षेत्रफल में धान की खेती किसान करेंगे। हालांकि बारिश के अभाव में वे अभी नर्सरी के लिए खेत भी तैयार नहीं कर सके हैं। उधर धान की नर्सरी डालने के लिए राजकीय बीज बिक्री केन्द्रों पर 947 क्विंटल बीज उपलब्ध है। किसान आधार कार्ड दिखा और ई-पास मशीन पर अगूंठा लगाकर धान के बीज ले सकेंगे। बीज पर फिलहाल अनुदान तय नहीं है लेकिन पिछली बार 50 फीसदी तक अनुदान फाउंडेशन और प्रमाणित बीज पर मिला था। अनुदान उन्हीं किसानों को मिलेगा जिन्होंने पिछली बार खरीफ सीजन में बीज पर अनुदान नहीं लिया था। जिला कृषि अधिकारी डीपी सिंह ने कहा कि 15 मई के बाद धान की बेहन डाले। नर्सरी के लिए खेत को अभी से जोताई कर छोड़ दें जिससे नुकसानदायक कीट ...