बोकारो, फरवरी 9 -- गोमिया, प्रतिनिधि। भाकपा के वरीय नेता सह झारखंड आंदोलनकारी इफ्तेखार महमूद ने कहा कि गोमिया सीमा स्थित विष्णुगढ़ प्रखंड के हेठली मुरगांवा गांव के चारों तरफ वन विभाग द्वारा ट्रेंच काट दिए जाने के कारण पूरा गांव खुला जेल में तब्दील हो गया है। करीब 50 घरों वालों का यह गांव सैकड़ों वर्ष पूर्व बसा हुआ है। वन विभाग द्वारा 1970-71 तक ग्रामीणों के दखल कब्जे की जमीन का वन विभाग द्वारा निकासी किया जाता था, किंतु खेद है कि इस गांव को वन सीमा के अंदर ही छोड़ दिया गया। वहीं जंगल हो या नहीं हो, वन विभाग अपने नक्शा के मुताबिक काम कर रहा है और तदनुसार इस गांव, जहां जंगल है ही नहीं, को चारों तरफ ट्रेंच काटकर तत्काल खाली जगह पर पौधरोपण का काम शुरू करने जा रहा है। खाली जगह पर पौधरोपण से ग्रामीणों को कोई आपत्ति नहीं है लेकिन जो सैकड़ों साल ...