शाहजहांपुर, फरवरी 19 -- गेहूं खरीद के लिए सरकार ने इस बार बड़ी जोर शोर से तैयारी कर रखी है। केंद्रों के आवंटन के साथ साथ केंद्र प्रभारी की नियुक्ति भी लगभग कर दी गई है। वहीं इस बार गेहूं खरीद भी एक मार्च से शुरू होने की उम्मीद है। पोर्टल पर पंजीकरण के लिए भी किसानों को प्रोत्साहित किया जा रहा है। वहीं अपनी उपज बेचने के लिए किसान भी पोर्टल पर पंजीकरण करा रहे हैं। जिले में गेहूं खरीद के लिए 95 क्रय केंद्रों की और स्वीकृति मिल गई है। 99 केंद्रों की स्वीकृती पहले ही प्रशासन से मिल चुकी थी। 95 केंद्रों की स्वीकृती और मिलने से अब जिले 194 केंद्र गेहूं खरीद के लिए स्वीकृत हो गए हैं। अभी और भी केंद्रों के प्रस्ताव पर मुहर लग सकती है। जिला खाद्य विपणन अधिकारी राकेश मोहन पांडे ने बताया कि इस बार जिले में जिले गेहूं खरीद एक मार्च से शुरू हो होने की ...