कुशीनगर, अप्रैल 27 -- कुशीनगर।शुक्रवार को एसडीएम तमकुहीराज ने तहसील क्षेत्र के विभिन्न गेहूं क्रय केंद्रों का निरीक्षण किया। इस दौरान एक केंद्र पर ताला लटका मिला। केन्द्र बंद मिलने की दशा में एसडीएम ने केंद्र प्रभारी से जबाब तलब किया है। शुक्रवार कों एसडीएम तमकुहीराज विकास चंद्र तहसील क्षेत्र के महुअवा, पिपरा कनक, जोगिया स्थित गेहूं क्रय केंद्रों पर निरीक्षण के लिए पहुंचे। निरीक्षण के दौरान पिपरा कनक स्थित क्रय केंद्र पर ताला लटका मिला और केंद्र प्रभारी सलाउद्दीन अनुपस्थित मिले। एसडीएम ने बताया जोगिया स्थित क्रय केंद्र पर 14 किसानों से 593 कुंतल, महुअवा स्थित क्रय केंद्र पर 7 किसानों से 294 कुंतल, पिपरा कनक स्थित क्रय केंद्र पर 6 किसानों से 281 कुंतल गेहूं की खरीद की गयी है। पिपरा कनक के केंद्र प्रभारी सलाउद्दीन केंद्र से अनुपस्थित पाए गए...