भागलपुर, मई 9 -- भागलपुर। पूर्वी बिहार और उत्तर पूर्व के जिलों के ऊपर इन दिनों चक्रवाती सिस्टम बना हुआ है। साथ ही बंगाल की खाड़ी से पूर्वी नमी ला रही है। इनकी वजह से भागलपुर में गुरुवार सुबह भी गरज के साथ झमाझम बारिश हुई। इसके पूर्व भी मंगलवार रात को भी झमाझम बारिश हुई थी। वहीं, प्री मानसून बारिश में ही शहर पानी-पानी हो गया। बारिश के पहले अभियान चलाकर नालों की सफाई नगर निगम की योजना भी नाकाम रही। शहर के विभि शहर के मिरजानहाट से वारसलीगंज रोड, अलीगंज रोड, बौंसी पुल के पास, मुंदीचक, इशाकचक समेत कई इलाकों में जलभराव हो गया। । इसकी वजह से लोगों को काफी परेशानी झेलनी पड़ी। सबसे ज्यादा परेशानी उन इलाकों के लोगों को झेलनी पड़ी, जहां मंगलवार और बुधवार को नगर निगम की ओर से नाला-नाली की उड़ाही की गई थी। सुबह के वक्त स्कूल जाने वाले बच्चों को कीचर भ...