मुजफ्फरपुर, अप्रैल 6 -- पारू, हिन्दुस्तान संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र से गुजरने वाली गंडक (नारायणी) नदी के जलस्तर में अचानक बढ़ोतरी से सैकड़ों एकड़ में लगी तरबूज की फसल बर्बाद हो गयी। प्रखंड के फतेहाबाद, चक्कीसोहागपुर, जयमलडुमरी मदन छपरा, उस्ती गांव में नदी के दियारा इलाके में बड़े पैमाने पर तरबूज की खेती की गयी है। किसान महिंद्र सहनी, नवल महतो, बली सहनी, सुबोध पटेल, पंकज सिंह, अमित कुमार, देवेंद्र पटेल, सुरेंद्र पटेल, विकास कुमार, शत्रुघ्न साह, जितेंद्र महतो, ललन महतो, रमेश महतो, चंदन सिंह, राजेश सहनी, सुबोध भगत समेत दर्जनों किसानों ने बताया कि कर्ज लेकर खेती की थी। समय से पहले अचानक पानी के आने से फसल बर्बाद हो गयी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...