उत्तरकाशी, मार्च 4 -- गंगोत्री क्षेत्र में भारी बर्फबारी के कारण गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग तीसरे दिन भी नहीं खुल सका। सुक्की टॉप और भैरव घाटी दोनों ओर से मार्ग पर बीआरओ की मशीनरी द्वारा बर्फ हटाने का कार्य जारी है। भटवाड़ी क्षेत्र में बाधित चार ग्रामीण मोटरमार्ग भी नहीं खुल सके हैं। हाईवे खुलने पर ही संबंधित विभाग ग्रामीण मोटरमार्गों को खोलने की कार्य शुरू करेगा। उधर, यमुनोत्री हाईवे सुबह ग्यूनोटी के पास पेड़ गिरने से बाधित रहा, जो एक घंटे के अंदर खोल दिया गया था।गंगोत्री और हर्षिल क्षेत्र में भारी बर्फबारी के कारण गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग तीन दिन से यातायात के लिए बंद है। गंगोत्री हाईवे पर सुक्की टॉप से आगे तीन से चार फीट बर्फ जमी है। ऐसे में हाईवे पर सुक्की से लेकर गंगोत्री धाम तक आवागमन ठप पड़ा है। सुक्की टॉप से आगे हाईवे बाधित रह...