भागलपुर, फरवरी 26 -- कहलगांव, निज प्रतिनिधि। गंगा कटाव निरोधी संघर्ष समिति कहलगांव और पीरपैंती के तत्वाधान में लोगों ने कटाव से निजात के लिए सभी के सहयोग से बंडाल का निर्माण करने का निर्णय लिया। रविवार को टपुआ गंगा किनारे पूजा पाठ कर बंडाल का श्रीगणेश किया गया।गंगा कटाव निरोधी संघर्ष समिति के अध्यक्ष सुबोध यादव ने बताया कि पिछले साल भी बंडाल का निर्माण टपुआ गांव वालों ने किया था। इसका अच्छा परिणाम मिला था। इससे धारा परिवर्तन के साथ कटाव भी नियंत्रित रहता है। टपुआ, बुद्धचक, सुब्बानगर, बरोहिया के गंगा कटाव निरोधी संघर्ष समिति के सदस्य व काफी संख्या में ग्रामीण शामिल हुए। समिति के सुबोध यादव, पूर्व सरपंच भगवान मंडल, मुखिया प्रतिनिधि सुरेंद्र मंडल, सुनिल सौरभ, कैलाश मंडल, जयकांत रजक, कैलाश यादव, अंजय, संतोष, पंचानंद, सुभाष, अवनीश कुमार, महेश्...