बागेश्वर, अप्रैल 8 -- काफलीगैर-खौलसीर-सैज मोटर मार्ग से बेदीबगड़ के ग्रामीणों को खतरा बना हुआ है। सड़क कटान की मिट्टी आदि उनके घरों में घुस रही है। उन्हें नाम भूमि का मुआवजा तक नहीं मिल सका है। घर के आंगन, खेत मलबे से भर गए हैं। उन्होंने मुआवजा देने तथा सुरक्षा दीवार लगाने की मांग की है। ऐसा नहीं होने पर लोकसभा चुनाव के बाद उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है।सोमवार को ग्रामीण कलक्ट्रेट पहुंचे। उन्होंने जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया। कहा कि जोगाराम, नारायण राम तथा राजेंद्र प्रसाद के घरों के आगे सड़क का मलबा भर गया है। वह अनुसूचित जाति के अल्प भूमि किसान हैं। उनके खेतों में भी मलबा भरा हुआ है। मकान तथा आंगन भी मलबे से लबालब भर गए हैं। उनकी नाम भूमि सड़क में काटी गई। जिसका मुआवजा भी नहीं मिल सका है। लोनिवि ने अन्य स्थानों पर सुरक्षा दीवार लगाई है। लेक...