नई दिल्ली, फरवरी 27 -- अपने घरेलू बाजार चीन में BYD ने नई 2024 डॉल्फिन लॉन्च की है। नए मॉडल की कीमत 99,800 युआन (लगभग 11.49 लाख रुपये) से शुरू होती है, जो पुराने मॉडल से लगभग 4.70% कम है। यह ईवी ग्राहकों को खुश कर देगी, क्योंकि कंपनी ने कीमत में कटौती के साथ नए फीचर्स भी पेश किए हैं। भारत आने वाली BYD डॉल्फिन की कीमत काफी घटकर 99.8k युआन (11.5 लाख रुपये) हो गई है। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं। यह भी पढ़ें- धमाकेदार वापसी की तैयारी में फोर्ड, भारतीय ईवी और हाइब्रिड कार मार्केट पर नजरवैरिएंट्स और कीमत नई 2024 BYD डॉल्फिन (New 2024 BYD Dolphin) कई वैरिएंट में आती है। यह ईवी 32-kWh बैटरी पैक से लैस है। इसमें लगा सिंगल मोटर आगे के पहियों को पावर देती है, जो 94bhp की अधिकतम पावर जेनरेट करती है। टेस्टिंग रिजल्ट के अनुसार, 2024 BYD ड...