नई दिल्ली, मार्च 5 -- ओपन स्कूल से 12वीं पास करने वाले छात्र-छात्राओं के लिए खुशखबरी है। अब ऐसे स्कूलों से पास हुए विद्यार्थी भी NEET एग्जाम दे सकेंगे। सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) और राज्य शिक्षा बोर्ड द्वारा मान्यता प्राप्त सभी ओपन स्कूल अब राष्ट्रीय पात्रता-सह-प्रवेश परीक्षा (NEET) के लिए राष्ट्रीय चिकित्सा परिषद (NMC) द्वारा मान्यता प्राप्त होंगे। यानी मान्यता प्राप्त ओपन स्कूलों से 10+2 पास करने वाले छात्र भी ऐसी परीक्षा में बैठने के पात्र होंगे। इससे पहले मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया (MCI) ने 1997 के रेगुलेशन ऑन ग्रेजुएट मेडिकल एजुकेशन के खंड 4(2)(ए) के प्रावधानों के अनुसार ऐसे उम्मीदवारों को NEET परीक्षा में बैठने से रोक दिया था। हालांकि, 2018 में दिल्ली हाई कोर्ट ने इस प्रावधान को असंवैधानिक करार दे...