रामपुर, फरवरी 20 -- क्षेत्र पंचायत के 15 वें वित्त को लेकर हुई वार्षिक बैठक में दो करोड़ के विकास कार्यों के प्रस्तावों पर मुहर लगी। इस दौरान ग्रामीण क्षेत्रों में विभिन्न प्रकार के विकास कार्यों के लिए क्षेत्र पंचायत सदस्यों द्वारा विभिन्न प्रस्ताव दिए गए। इस दौरान सांसद ने सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी दी।मंगलवार को ब्लॉक परिसर में सुबह ग्यारह बजे क्षेत्र पंचायत की एक बैठक का आयोजन ब्लॉक प्रमुख अर्चना गंगवार और मुख्य अतिथि घनश्याम सिंह लोधी की अध्यक्षता में किया गया।जिसमें 15 वे वित्त आयोग वर्ष 2023-24 विकास योजना एवं पंचम राज्य वित्त आयोग पर चर्चा की गई। बैठक का शुभारंभ ब्लाक प्रमुख अर्चना गंगवार,खंड विकास अधिकारी धीरेंद्र पाल एवं क्षेत्र पंचायत सदस्यों द्वारा मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। बैठक का संचा...