नई दिल्ली, अप्रैल 5 -- सुप्रीम कोर्ट ने भीमा कोरेगांव हिंसा मामले में पिछले करीब छह साल से जेल में बंद दलित और महिला अधिकार कार्यकर्ता शोमा सेन को आज (शुक्रवार, 05 अप्रैल) जमानत दे दी। जस्टिस अनिरुद्ध बोस और जस्टिस ऑगस्टीन जॉर्ज मसीह की पीठ ने जमानत का आदेश पारित किया है। अंग्रेजी साहित्य की प्रोफेसर और महिला अधिकार कार्यकर्ता सेन को 6 जून, 2018 को गिरफ्तार किया गया था।सुप्रीम कोर्ट ने 16 मार्च को एल्गार परिषद-माओवादी संबंध मामले की आरोपी शोमा कांति सेन की जमानत याचिका पर अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था। सेन ने बॉम्बे हाई कोर्ट के उस आदेश को चुनौती दी थी, जिसमें उन्हें पिछले साल जनवरी में जमानत के लिए राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (NIA) की विशेष अदालत से संपर्क करने का निर्देश दिया गया था। उन्होंने पहली बार दिसंबर 2018 में पुणे सत्र न्यायालय के...