जमशेदपुर, मार्च 4 -- कोल्हान प्रमंडल का सबसे ज्यादा वायु प्रदूषित क्षेत्र कांड्रा औद्योगिक क्षेत्र बन गया है। कल- कारखनों और पावर प्लांट से खतरनाक धुआं निकलने के कारण कांड्रा में प्रदूषण का स्तर बढ़ गया है।प्रदूषण नियंत्रण पर्षद के आदित्यपुर स्थित क्षेत्रीय कार्यालय की ओर से कराई जाने वाली वायु की गुणवत्ता जांच में कांड्रा औद्योगिक क्षेत्र खतरनाक स्तर तक पहुंच गया है। साकची, बिष्टूपुर, आदित्यपुर की तरह कांड्रा औद्योगिक क्षेत्र का प्रदूषण मानक से दोगुना है। वायुमंडल में मौजूद रिसपेरेबल सस्पेंडेट पार्टिकुलेट मैटर (आरएसपीएम) का मानक 100 माइक्रोग्राम प्रति क्यूबिक होता है, लेकिन कांड्रा में 264.32 पीएम है। दूसरे स्थान पर आदित्यपुर (181.96) व तीसरे स्थान पर बिष्टूपुर (148.78 पीएम) है। वाहनों पर दबाव सबसे ज्यादा प्रदूषण पर्षद के साइंटिफिक ऑफिसर...