मथुरा, फरवरी 26 -- मथुरा अमरनाथ गर्ल्स डिग्री कालेज में चल रहे पांच दिवसीय स्काउट गाइड शिविर का समापन सत्र दीक्षा कार्यक्रम एवं कैम्प फायर के साथ सम्पन्न हुआ। शिविर के सत्रों में छात्राओं को पायनिरींग का अभ्यास कराया गया। शिविर के तीसरे दिन पायनिरींग सिखायी गयी एवं उसका अभ्यास कराया गया। विविध प्रकार के तम्बू निर्माण की शैली छात्राऒं को सिखायी गयी। इसके साथ ही वेडेन पावेल का जन्मदिवस चिन्तन दिवस के रुप मनाया गया, जिसमें किम गेम एवं सर्कलगेम प्रतियोगिता करायी गयीं। इन प्रतियिगिताओं में किम गेम में आरती मिश्रा प्रथम, शालिनी अग्रवाल द्वितीय, तान्या तृतीय स्थान पर रहीं। सर्कल गेम में दिव्या कुमारी प्रथम, रचना द्वितीय, हिमांशी तृतीय स्थान पर रहीं। चतुर्थ दिवस छात्राओं द्वारा विविध प्रकार के तम्बू निर्माण एवं विविध प्रकार के भोजन‌ निर्माण की प्...