चक्रधरपुर, अप्रैल 28 -- चक्रधरपुर। चक्रधरपुर प्रखंड के केनके पंचायत में भी प्रधानमंत्री नल जल योजना का कार्य काफी धीमा हो रहा है। केनके पंचायत के सेंगलदीपी गांव में सोलर जलमीनार का कार्य हो रहा हैं। लेकिन पिछले कई माह से उसे अधूरा छोड़ दिया गया हैं। सोलर जलमीनार पूर्ण नहीं होने से गांव के ग्रामीणों को शुद्ध पेयजल नहीं मिल पा रहा हैं। ग्रामीणों मदन नायक ने बताया कि जलमीनार निर्माण कार्य काफी धीमा चल रहा हैं। इस कार्य में तेजी लाने की जरूरत है। गर्मी में ही ग्रामीणों को पानी की सबसे ज्यादा दिक्कत होता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...