लखनऊ, अप्रैल 8 -- केजीएमयू के क्वीनमेरी की डॉक्टरों ने फाइब्राएड से पीड़ित गर्भवती का सुरक्षित प्रसव कराया। डॉक्टरों ने पहले ऑपरेशन कर फाइब्राएड निकाला। उसके बाद नार्मल डिलीवरी करायी। अब महिला और नवजात दोनों स्वस्थ हैं। प्रसूता मऊ की निवासी है। क्वीन मेरी के डॉ. एसपी जैसवार ने बताया कि सितंबर 2023 में मऊ निवासी 30 वर्षीय महिला के गर्भावस्था के 9वें सप्ताह में फाइब्राएड के साथ आयी थी। फाइब्राएड का आकार बड़ा होने से ढाई माह की गर्भवती का पेट छह महीने की गर्भावस्था के समान था। मरीज को भर्ती कर बीते साल नवंबर में एंटीनेटल मायोमेक्टॉमी की गई। डॉ. एसपी जैसवार, डॉ. सीमा मेहरोत्रा, डॉ. पुष्प लता संखवार, डॉ. मंजूलता वर्मा की टीम ने ऑपरेशन कर 17.14.12 सेमी का फाइब्रॉएड निकाला। उसके बाद 38वें हफ्ते में प्रसूता का प्रसव कराया। महिला ने 3.5 किलोग्राम ...