कोटद्वार, फरवरी 9 -- शुक्रवार को नई दिल्ली में गढ़वाल सांसद एवं पूर्व मुख्यमंत्री उत्तराखंड तीरथ सिंह रावत ने देश के शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने केंद्रीय शिक्षा मंत्री से अपने संसदीय क्षेत्र गढ़वाल के अंतर्गत पूर्व में स्वीकृत केन्द्रीय विद्यालय की स्थापना के संबंध में बातचीत की।मौके पर उन्होंने केंद्रीय शिक्षा मंत्री से कोटद्वार एवं नरेन्द्र नगर में पूर्व में स्वीकृत केन्द्रीय विद्यालय स्थापना पर शीघ्र कार्रवाई करने के लिए आग्रह किया। कहा कि इन क्षेत्रों में दूरस्थ क्षेत्रों से लोग अपने बच्चों को पढ़ाने के लिए आते हैं यहां पर केन्द्रीय विद्यालय की स्थापना से ग्रामीण गरीब बच्चों को गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा मिलेगी, साथ ही क्षेत्र में रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे, और पलायन भी रुकेगा। यह जानकारी उनके निजी सच...