बस्ती, मई 10 -- हर्रैया, हिन्दुस्तान संवाद। किसानों को खेतों की मिटृटी जैविक शक्ति को बढ़ाने के लिए कृषि विभाग हरी खाद के प्रयोग करने के लिए प्रोत्साहित कर रहा है। लेकिन अभी तक कृषि विभाग की तरफ से हर्रैया राजकीय कृषि बीज गोदाम पर ढैचे का बीज उपलब्ध नहीं कराया गया है। इससे किसान बीज के लिए भटक रहे हैं।कृषि विभाग हरी खाद और जैविक खादों का प्रयोग करने के लिए किसानों को प्रोत्साहित किया जा रहा है। इससे रासायनिक खाद के बजाय खेतों में हरी खाद के प्रयोग करने के प्रति किसानों की ललक बढ़ी है, लेकिन किसानों को बीज गोदाम पर ढैंचा नहीं मिल रहा है। किसान देबया बक्स पांडेय, रामबकस सिंह, सिसई दिनेश वर्मा, भगवानदीन, रामचंद्र, अजय पांडेय, गौहनिया के रामशंकर ने कहा कि फसल कटाई के बाद खेत खाली हो गया है। मई के प्रथम सप्ताह तक ढैंचे की बुआई हो जानी चाहिए। इ...