मुरैना, अप्रैल 5 -- बीते दिनों मध्य प्रदेश के श्योपुर के कूनो नेशनल पार्क से दो चीते बाहर निकल आए थे। श्योपुर के जंगलों से निकलकर ये दो चीते मध्य प्रदेश के मुरैना जिले में पहुंच गए। यहां की जौरा तहसील इलाके में मादा चीता वीरा की मौजूदगी देखी गई है।  बताया जा रहा है कि वीरा ने चरवाहे के सामने एक बकरे का शिकार किया है। एक दिन पहले भी इसी चरवाहे की बकरी का शिकार चीता वीरा ने किया था। इलाके में चीता के मूवमेंट से ग्रामीण घबराए हुए हैं।  मादा वीरा और नर चीता पवन 24 मार्च को कूनो नेशनल पार्क से बाहर निकल गए थे।तब इन्हें मुरैना के पहाड़गढ़ के ईश्वरा महादेव के जंगलों में देखा गया था। नर चीता पवन लौटकर कूनो में पहुंच गया, लेकिन वीरा पहाड़गढ़ से आगे निकलकर धानाकुंआ, चांचुल होते हुए जौरा के पगारा के जंगल तक आ गई है। ग्रामीणों ने बताया कि गांव में ची...