मेरठ, मई 10 -- गुरुवार को शहर से निकलने वाले 900 टन कूड़े से खाद और बिजली बनाने के लिए एक और कंपनी एसएफसी टेक्नो प्रा.लि.की टीम मेरठ पहुंची। टीम ने अपर नगर आयुक्त प्रमोद कुमार, प्रभारी नगर स्वास्थ्य अधिकारी डा.हरपाल सिंह के साथ गावड़ी जाकर निरीक्षण किया। कंपनी ने 900 टन मिश्रित कूड़े से बिजली और खाद बनाने के लिए प्लांट लगाने को 15 एकड़ जमीन का प्रस्ताव दिया गया। अभी निगम अधिकारियों के साथ बैठक और मौका-मुआयना किया गया। जल्द ही नगर आयुक्त के स्तर पर विचार-विमर्श किया जाएगा। -------- नाला सफाई का आज जारी होगा प्लान अपर नगर आयुक्त ने बताया कि नगर निगम ने नाला सफाई का प्लान तैयार कर लिया है। शुक्रवार को रोस्टर के आधार पर प्लान को जारी किया जाएगा। नगर आयुक्त खुद नालों का निरीक्षण कर 15 जून तक सभी नालों की सफाई कराएंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्व...