मऊ, फरवरी 23 -- मऊ, संवाददाता।जिले में वर्तमान समय में कुत्ते काटने के मरीजों की संख्या में काफी बढ़ोत्तरी हो गई है। इस क्रम में एंटी रैबिज इंजेक्शन की मांग काफी अधिक हो गई थी। मांग को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग द्वारा एंटी रैबिज इंजेक्शन की खेप जिले में भेजी गई है। इस क्रम में मधुबन तहसील क्षेत्र के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फतेहपुर मंडाव में एंटी रैबीज लगवाने वाले मरीजों की लंबी कतार लगी रही। पूरे दिन सीएचसी पर करीब आने वाले सौ से अधिक मरीजोंं को एंटी रैबीज की सुई लगाई गई। अस्पताल खुलने के बाद से सुई लगाने के लिए लोग दूर दराज क्षेत्र से आए थे। डॉ. जितेंद्र कुमार ने बताया कि सौ से अधिक मरीजों को एंटी रैबिज इंजेक्शन लगाया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...