चंदौली, अप्रैल 5 -- पड़ाव, हिन्दुस्तान संवादविकासखंड नियामताबाद के कुंडाखुर्द गांव का मुख्य मार्ग कई वर्षों से बदहाल हो चुका है। उक्त पर बड़े-बड़े गड्ढे हो गए है। जिस पर ग्रामीणों का चलना दुश्वार हो गया है। आये दिन लोग गिरकर चोटिल हो हो रहे है। गांव की सड़क बदहाल होने के कारण दुलहीपुर व पड़ाव की तरफ से आने वाले ऑटो, टोटो सवारी व चालक वाहन लेकर आने से कतराते हैं। जिससे महिलाओं व बुजुर्गों को घर तक पहुंचने में दिक्कत होती है। सड़क बदहाल होने के कारण गांव में आने वाले चालक मनमाना किराया मांगते है। मार्ग को बनवाने के लिए ग्रामीणों ने जिला प्रशासन को कई बार अवगत कराया। ग्रामीणों ने अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों के समक्ष सड़क बनवाने की मांग किया। लेकिन आज तक मार्ग का निर्माण नहीं हो पाया। वही ग्रामीणों का कहना है कि पीडब्ल्यूडी विभाग की ओर से विकासखंड न...