आगरा, फरवरी 9 -- कीठम-भांडई के बीच बिछ रही रेलवे की तीसरी लाइन के काम में तेजी आ गई है। रेलवे ने लाइन बिछाने के लिए करीब 90 प्रतिशत भूमि का अधिग्रहण कर लिया है। लाइन बिछाने से पहले कीठम से भांडई के बीच करीब 26 किमी. के दायरे में एक दर्जन से अधिक पुल, आरओबी बनाने का काम जोरशोर से चल रहा है। इसके साथ ही जमीन समतलीकरण के काम को भी बीते माह तेज कर दिया गया था। रेल ट्रैफिक को रफ्तार देने के लिए रेलवे दिल्ली-मुंबई के बीच तीसरी लाइन बिछा रहा है। आगरा शहर में जगह न होने के चलते रेलवे ने कीठम स्टेशन से भांडई स्टेशन के बीच तीसरी लाइन को बिछाने के लिए सदर व किरावली तहसील के दो दर्जन से अधिक गांव की 150 हेक्टेयर से अधिक जमीन का अधिग्रहण किया है। रेल विकास निगम लिमिटेड (आरवीएनएल) द्वारा बिछाई जा रही लाइन के लिए करीब 90 प्रतिशत जमीन का अधिग्रहण पूरा हो...