नई दिल्ली, मार्च 11 -- लोकप्रिय मेसेजिंग प्लेटफॉर्म Whatsapp पर यूजर्स को ढेरों फीचर्स का फायदा मिलता है, लेकिन कई यूजर्स ज्यादातर फीचर्स इस्तेमाल नहीं करते। ऐसे ही फीचर्स में से एक स्टिकर मेकर भी शामिल है। यूजर्स ऐप में मिलने वाले फीचर के जरिए किसी भी फोटो को स्टिकर बना सकते हैं और चैटिंग के दौरान इस्तेमाल कर सकते हैं। अपने फोटो को स्टिकर बनाकर आप लोगों को आसानी से भेज सकते हैं और इस ट्रिक का इस्तेमाल होली या अन्य त्योहारों की शुभकामनाएं देने के लिए भी किया जा सकता है। आइए जानते हैं कि कैसे पर्सनलाइज्ड स्टिकर्स बनाए जा सकते हैं। खास बात यह है कि किसी फोटो को स्टिकर बनाते वक्त आप इमोजी या टेक्स्ट भी इस्तेमाल कर सकते हैं लेकिन यह फीचर केवल iOS ऐप में उपलब्ध है। यह भी पढ़ें- कोई और तो नहीं पढ़ रहा आपके WhatsApp मेसेज? इस लेबल से पता चलेगा स...