हापुड़, अप्रैल 8 -- किसानों का आवारा पशु ही पहले तो किसान की फसल को नष्ट कर देते है, वही अब किसान पर ऊपर वाले की भी मार मिल रही है। जिसपर सोमवार को कस्बा धौलाना शौलाना मार्ग पर स्थित गेहूं के खेत में बिजली के तारों से निकली चिंगारी से किसान का करीब तीन बीघा खेत जलकर राख हो गया। जिससे पीड़ित किसान परेशान परेशान हो गया और आग लगने की सूचना से पुलिस प्रशासन समेत बिजली विभाग अंजान बना हुआ है। जानकारी के मुताबिक कस्बा धौलाना के बडा मौहल्ला निवासी सुरेश कुमार पुत्र शिब्बनलाल ने जानकारी देते हुए बताया कि उसका खेत धौलाना शौलाना मार्ग पर है। जिसमे गेहूं की फसल खडी है और खेत बीच मे बिजली का खम्भा खड़ा है। सोमवार को बिजली के तारों से निकली चिंगारी से किसान का करीब तीन बीघा गेहूं की सफल जलकर राख हो गई। जबकि ग्रामीणों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू प...