बुलंदशहर, मई 8 -- अहार। अहार क्षेत्र में सोमवार की देर रात एक तेंदुए जैसा जानवर दिखाई पड़ने पर दशहत फैल गयी है। फसल की रखवाली करने जा रहे किसानों को जानवर दिखाई पड़ा तो उन्होंने भागकर अपनी जान बचायी। तेंदुआ होने की खबर मिलते ही गांव के सैकड़ों लोग हाथों में लाठी डंडे लेकर मौके पर पहुंच गये और जानवर की तलाश में जुट गए, लेकिन दिखाई नहीं पड़ा। नरसैना क्षेत्र में पांच दिन पूर्व तेंदुए ने एक किसान पर हमला बोलकर उसे घायल कर दिया था। यह घटना पूरे क्षेत्र में आग की तरह फैली हुई है। नरसैना क्षेत्र अहार क्षेत्र से जुड़ा हुआ है,यहां सैकड़ों बीघा में वन क्षेत्र फैला हुआ है। सोमवार की देर रात गांव औरंगाबाद तहारपुर निवासी राजकुमार व करन सिंह डेरा बाबा खड़क सिंह गुरुद्वारे के पास अपने खेतों की रखवाली करने के लिए आये थे। जहां टार्च की रोशनी में उन्हें तेंदुए जै...