अररिया, अप्रैल 9 -- किशनगंज । हिन्दुस्तान प्रतिनिधिव्यय एवम् अनुश्रवण कोषांग के एक्सपेंडिचर ऑब्ज़र्वर गिरीश परिहार भारतीय राजस्व सेवा (आयकर विभाग) की अध्यक्षता तथा शिव कुमार शैव, आई ए एस- वरीय नोडल अधिकारी,व्यय एवं अनुश्रवण कोषाग, शशि भूषण कुमार -नोडल, अर्जुन कुमार, वंदना वशिष्ठ -सहायक नोडल की उपस्थिति में किशनगंज में चुनाव के मैदान में उतरे उम्मीदवारों को दैनिक व्यय रजिस्टर को तैयार करने के संबंध में व्यय एवं अनुश्रवण कोषांग-नगरपरिषद सभागार में प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में जदयू, बसपा, एमआईएम के उम्मीदवारों के प्रतिनिधि तथा तथा चुनाव में भाग ले रहे निर्दलीय उम्मीदवारों ने भाग लिया। एक्सपेंडिचर ऑब्ज़र्वर द्वारा उम्मीदवारों व उनके प्रतिनिधियों को लोकसभा चुनाव में खर्च की सीमा 95 लाख होने के संबंध में अवगत कराया गया और बताया गया कि किस ...