अररिया, अप्रैल 9 -- किशनगंज । हिन्दुस्तान प्रतिनिधिलोक सभा आम निर्वाचन 2024 के मद्देनजर अपर समाहर्ता अमरेंद्र कुमार पंकज की अध्यक्षता में सभी राजनीतिक दल/पार्टी/अभ्यर्थी को आदर्श आचार संहिता के बारे में जानकारी कार्यालय वेशम में दी गई। आदर्श आचार संहिता की चर्चा करते हुए अपर समाहर्ता अमरेंद्र कुमार पंकज के द्वारा बताया गया कि डोर टू डोर प्रचार - प्रसार करने के लिए परमिशन की जरूरत नहीं होगी लेकिन अगर माइक से प्रचार - प्रसार करते हैं तो इसके लिए परमिशन लेना अनिवार्य होगा। उन्होंने बताया कि किसी खास जगह या कहीं मैदान में खड़े होकर प्रचार नहीं कर सकते, क्योंकि यह धीरे-धीरे एक सभा का रूप ले लेती है इस तरह प्रचार करने के लिए परमिशन लेना अनिवार्य होगा। उन्होंने बताया की वाहन से प्रचार - प्रसार करने के लिए अपनी आवश्यकता के अनुसार लाउडस्पीकर लगा सक...