भदोही, फरवरी 27 -- ज्ञानपुर। नौ सूत्रीय मांग को लेकर सोमवार को जिला मुख्यालय पहुंचे जन अधिकार पार्टी के लोगों ने पत्रक सौंपा। मांग के समर्थन में पदाधिकारियों ने आवाज मुखर की।इस दौरान पदाधिकारियों ने कहा कि संपूर्ण भारत में जातिगत जनगणना की जाए। राष्ट्रीय संपत्ति निजी क्षेत्रों की कंपनियों को न बेचा जाए। पेट्रोल-डीजल का दाम कम की जाए। सामान्य वर्ग की तरह अन्य पिछड़े वर्ग के छात्रों को भी छात्रवृत्ति प्रदान की जाए। किसानों को पर्याप्त मात्रा में बीज, खाद व पानी जैसी बुनियादी सुविधा मुहैया की जाए। नि:शुल्क विद्युत व्यवस्था संग कीटनाशक दवा मुहैया हो। छोटे-बझोले किसानों का बिजली बिल माफ की जाए। किसानों के गन्ना मूल्य का भुगतान तत्काल की जाए। इस मौके पर शोभनाथ, माला मौर्या, नीतू कुमारी, राधेश्याम आदि उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से...