प्रतापगढ़ - कुंडा, अप्रैल 8 -- प्रतापगढ़, संवाददाता। लोकसभा चुनाव से सम्बंधित शिकायतें दर्ज कराने के लिए प्रशासन की ओर से स्थापित कंट्रोल रूम में सर्वाधिक शिकायतें मतदाता सूची और मतदान केंद्र से सम्बंधित आ रही हैं। ऑनलाइन और ऑफलाइन प्राप्त शिकायतों का सम्बंधित अधिकारियों के माध्यम से निस्तारण कराया जा रहा है।लोकसभा चुनाव से जुड़ी जानकारियां प्राप्त करने और शिकायतें दर्ज कराने के लिए प्रशासन की ओर से सदर ब्लॉक परिसर में कंट्रोल रूम की स्थापना कराई गई है। कंट्रोल रूम की प्रभारी ज्योति शाक्य ने सोमवार को अब तक प्राप्त शिकायतों और उनके निस्तारण की समीक्षा की। उन्होंने बताया कि अब तक कुल कंट्रोल रूम को कुल 151 शिकायतें प्रापत हुई हैं, इसमें ऑनलाइन 85 और ऑफलाइन शिकायतों की संख्या 66 रही। प्राप्त अधिकतर शिकायतों का निस्तारण किया जा चुका है। इसके ...