फतेहपुर, फरवरी 12 -- फतेहपुर, संवाददाता गर्मी में उपभोक्ताओं को राहत दिलाए जाने के लिए बिजली विभाग ने बिजनेस प्लान के तहत काम शुरू करा दिया है। जिससे आने वाली गर्मी में उपभोक्ताओं को ओवरलोड के कारण परेशानियों का सामना न करना पड़े। इस क्रम में सोमवार को हरिहरगंज उपकेंद्र में दो ट्रांसफार्मरों की क्षमता वृद्धि की गई। उपभोक्ताओं को राहत दिलाए जाने के लिए हरिहरगंज उपकेंद्र के तहत आने वाले स्टेशन रोड स्थित गुरुद्वारे के पास लगे 250 केवी के ट्रांसफार्मर की क्षमता वृद्धि करते हुए उसके स्थान पर 400 केवी का ट्रांसफार्मर लगाया गया। वहीं दुर्गा नगर में लगे 100 केवी के ट्रांसफार्मर की क्षमता वृद्धि कर उसके स्थान पर 250 केवी का ट्रांसफार्मर लगाने के काम को पूरा किया जा चुका है। जेई हरिहरगंज अरुण कुमार मिश्रा ने बताया कि जल्द ही कलेक्टरगंज में लगे ट्रां...