उन्नाव, फरवरी 28 -- उन्नाव, संवाददाता। बीघापुर नगर पंचायत के शंकर नगर के युवक की ओमान में सड़क हादसे में 19 फरवरी को मौत हो गई थी। परिजन हत्या की आशंका जताते हुए शव घर भिजवाने की गुहार लगा रहे थे। विदेश मंत्रालय के हस्तक्षेप के बाद मंगलवार को नौवें दिन शव घर लाया गया तो परिजनों में कोहराम मच गया। शंकर नगर का पच्चीस वर्षीय सर्वेश खाड़ी देश ओमान में कपड़े की धुलाई का काम करता था। परिजनों के मुताबिक 19 फरवरी को उसकी सड़क हादसे में मौत हो गई थी। घर में सूचना पहुंचने पर मां बदहवास हो गई थी और वहां के शेख पर हत्या का आरोप लगाती रही। विवाहित बहन पूजा ने सरकार से शव मंगवाए जाने की मांग उठाई थी। बताया गया कि सर्वेश दो फरवरी को घर से ओमान गया था। 5 को ओमान पहुंच गया था। 7 फरवरी को फोन पर सर्वेश ने मां रामकली से बात की थी। उसके बाद 19 फरवरी को सर्वेश की...