शाहजहांपुर, मई 10 -- जनपद में 13 मई को होने वाले चुनाव को लेकर प्रशासन सतर्क है। वोटिंग से लेकर रोजा मंडी में बने स्ट्रांग रूम तक ईवीएम को सुरक्षित रखने और शांतिपूर्ण निष्पक्ष मतगणना कराने के प्रयासरत है। जैसे-जैसे चुनाव के दिन करीब आते जा रहे हैं। सभी अधिकारियों ने अपनी गतिविधियां भी बड़ा दी है। गुरुवार को दोपहर में पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीना ने रोजा मंडी वेयर हाउस में बनाए गए स्ट्रांग रूम और मतगणना स्थल का निरीक्षण किया। वहां की जा रही व्यवस्थाओं को जायजा लिया। स्ट्रांग और मतगणना स्थल से लेकर सुरक्षा की नजर की जा रही वैरिक्टिंग को भी देखा। संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए। जल्द जल्द सारी व्यवस्थाएं करने के निर्देश दिए। 13 मई को चुनाव के बाद सभी ईवीएम को रोजा मंडी में बने स्ट्रांग रूम में सुरक्षित रखा जाएगा। उसके बाद चार जून को ...