गुमला, फरवरी 27 -- गुमला। राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग के तत्वावधान में झारखंड शिक्षा परियोजना गुमला द्वारा सोमवार को एसएस +2 स्कूल के सभागार में परीक्षा पे चर्चा अंतर्गत कार्यशाला आयोजित की गई । जिसका उद्घाटन डीएसई सह डीईओ अभय कुमार शील ने किया। कार्यशाला में जिले के सभी सीआरपी-बीआरपी व गुमला प्रखंड के विभिन्न स्कूलों के प्रधानाध्यापक तथा प्रबंधन समिति के अध्यक्षो ने भाग लिया। कार्यशाला में प्रधानमंत्री के वीडियो सन्देश का प्रदर्शन करते हुए परीक्षा के तनाव से बचते हुए इसे एक पर्व के रूप में लेने की अपील की गई। मौके पर अनुमंडल शिक्षा पदाधिकारी रकीब अंसारी,बीईईओ कुमुदनी उषा व सहायक नोडल पदाधिकारी दिलदार सिंह ,बीपीओ ओमप्रकाश दास उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...