बलरामपुर, मार्च 12 -- बलरामपुर, संवाददाता। जिला महिला अस्पताल में स्थित एसएनसीयू (न्यू सिक बार्न केयर यूनिट) नवजातों से कई दिनों से फुल चल रहा है। 18 बेड वाले इस एसएनसीयू वार्ड में मौजूदा समय में 30 नवजात भर्ती हैं। स्थिति यह है कि एक बेड पर दो से तीन नवजातों को भर्ती करना पड़ रहा है। यूनिट नवजातों से फुल हो जाने के कारण अब उन्हें बाहर नर्सिंग होम में भेजा जा रहा है। मजबूरी में लोग अपने कलेजे के टुकड़े को बाहर के नर्सिंग होम में महंगे दामों पर भर्ती करा रहे हैं। जहां पर उन्हें घंटों के हिसाब से पैसे देने पड़ रहे हैं। वहीं दूसरी ओर बिजली कटौती का दंश भी एसएनसीयू झेल रहा है। हर दिन करीब आठ घंटे तक इस यूनिट के लिए अस्पताल प्रशासन को जनरेटर चलवाना पड़ रहा है। जिले के एक मात्र सरकारी जिला महिला अस्पताल में 18 बेड का एसएनसीयू वार्ड है। इस वार्ड में...