रिषिकेष, मार्च 12 -- स्वामीराम हिमालयन विश्वविद्यालय (एसआरएचयू) जौलीग्रांट के स्थापना दिवस समारोह हिमोत्सव-2024 के दूसरे दिन की शाम भी भारतीय लोक संस्कृति के रंग में नजर आई। समारोह में छात्र-छात्रात्रों ने बेहतर सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं। कार्यक्रमों में प्रतिभागियों के साथ मौजूद छात्र-छात्राओं ने जमकर नृत्य किया।एसआरएचयू में हिमोत्सव के दूसरे दिन मंगलवार को सांस्कृतिक संध्या का शुभारंभ अध्यक्ष डॉ.विजय धस्माना, कुलपति डॉ.राजेंद्र डोभाल, एकेडमिक डायरेक्टर डॉ.विजेंद्र चौहान ने संस्थापक डॉ.स्वामी राम के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया। समारोह में गढ़वाली, पंजाबी, गुजराती, बंगाली सहित विभिन्न भारतीय संस्कृतियों का समावेश देखने को मिला। फिजियोथैरेपी की छात्राओं हर्षिता ग्रुप ने गढ़वाली जागर की प्रस्तुति के साथ समारोह का शुभारंभ किया। ...