मिर्जापुर, मार्च 28 -- मिर्जापुर, संवाददाता।उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ (चेतनरायन गुट) के प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व शिक्षक विधायक चेतनारायण सिंह ने गुरुवार को नगर के तीनों मूल्यांकन केंद्रों का दौरा किया और शिक्षकों से संपर्क कर उनकी समस्याओं की जानकारी ली। इसके बाद शिक्षक नेता ने एपीएस और वर्ष 2018 से 2022 तक के बकाया उत्तर पुस्तिकाओं के पारिश्रमिक के भुगतान के लिए जिला विद्यालय निरीक्षक से वार्ता की। शिक्षकों ने आरोप लगाया कि एनपीएस का राज्यांश 8 करोड़ रुपये बकाया है। जनपद के माध्यमिक शिक्षकों के प्रान खाते में सरकारी धन नहीं भेजा गया है। प्रान खाते में आखिरी बार सितम्बर 2021 में राज्यांश भेजा गया है। अप्रैल माह में शासन से जवाब तलब होने पर गोलमोमल जवाब दिया जाता है। इस दौरान संघ के प्रदेश मंत्री राजेंद्र तिवारी, मंडल अध्यक्षा बीरेंद...