बांका, अप्रैल 28 -- चान्दन ( बांका )। निज प्रतिनिधिप्रखंड क्षेत्र के पूर्वी कटसकरा पंचायत अन्तर्गत वार्ड नम्बर 5 पिंड़रा गाँव में एक साल से मुख्यमंत्री नल जल योजना मद से बना जल मिनार से पेयजल आपूर्ति नहीं हो रही है। ग्रामीण नरेश मंडल ने बताया कि बोरिंग फेल हो जाने की सूचना पी एच ई डी विभाग को दिया गया लेकिन कोई पहल नहीं की गई जो खेद का विषय है। ग्रामीणों ने कहा कि भीषण गर्मी से गांव के कुंआ व चापाकल भी फेल होने के कगार पर है यदि विभाग द्वारा बोरिंग कराकर जल मिनार से पेयजल आपूर्ति बहाल नहीं की गई तो 1000 आबादी वाले पिंड़रा गाँव में पेयजल संकट गहरा जाएगा। ग्रामीण का कहना है कि एक सप्ताह के अन्दर विभाग की ओर से पेयजल संकट की दिशा में ठोस कदम नहीं उठाया गया तो बाध्य होकर तो ग्रामीणों के द्वारा हस्ताक्षर युक्त आवेदन जिलाधिकारी के समक्ष प्रस्तु...